कोविड-19: 244 सैंपल में से 227 नेगेटिव: सिविल सर्जन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 संबंधी अब तक 244 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 227 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं व 11 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से आज 4 नए सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 6 व्यक्तियों के सैंपल ही पाजीटिव आए हैं, जिनमें से गांव मोरांवाली के एक पाजीटिव मरीज की मैडिकल कालेज अमृसर में पिछले दिनों मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से पाजीटिव आए मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को एकांतवास में रखा जा रहा है।

Advertisements

डा. जसवीर सिंह ने अपील करते हुए कहा कि जिला वासियों को घबराने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि 80 प्रतिशत तक पाजीटिव केस एकांतवास में रह कर ही ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि खांसी, जुकाम व बुखार आदि के लक्षण वाले व्यक्ति तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि जागरुकता व सावधानियां अपनाकर इस वायरस से बचा जा सकता है, इस लिए हाथों की सफाई व पौष्टिक खुराक यकीनी बनाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here