गांव बैंस आवान में आग से 25 एकड़ फसल राख, विधायक गिलजियां ने दिया मुआवजे का आश्वासन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। गांव बैंस अवान नज़दीक ऐज 30 अप्रैल को दोपहर खेतों में लगी आग के कारण 25 एकड़ गेहूं की फ़सल जल कर राख हो गई। आग लगने के कारणों का खबर लिखे जाने तक पता नहीं लग सका था। दोपहर डेढ़ बजे के करीब गांव बैंस अवान के समीप लगी इस आग ने तेज़ हवा के कारण देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और गांव बैंस अवान के ही किसान गुलाब सिंह पुत्र वीर सिंह की तीन एकड़, रुलदा सिंह की एक एकड़, चरण सिंह निवासी मिआनी की एक एकड़, लखविंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह मिआनी की तीन एकड़, हरबंस सिंह मियानी की 6 एकड़ रतन सिंह मियानी की चार कनाल तथा हरनेक सिंह निवासी बैंस अवान की दो एकड़ फ़सल आग की भेंट चढ़ गई।

Advertisements

इस मौके पर किसानो ने ट्रैक्टरों की सहायता से खेत जोत कर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन भयानक आग के आगे वह भी बेबस दिखे। डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आकर आग पर काबू डाला। आग लगने के कारण इस दौरान नुक्सान का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने कहा कि किसानों को उनके हुए नुक्सान का उचित मुआवज़ा दिलवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here