झांसा देकर थमा दिया जाली जन्म प्रमाणपत्र, ठगे 20 हजार रुपये

PRESS CLUB

-पीडि़त को पासपोर्ट बनवाने के लिए थी जरूरत, इटली अपने भाई के पास जाना चाहता था हरनेक-होशियारपुर के कस्बा चब्बेवाल में मनी चेंजर का काम करता है कथित आरोपी-

Advertisements

होशियारपुर, 11 सितंबर: जाली प्रणामपत्र बनाकर लोगों को ठगने वाला एक और मामला प्रकाश में आया है। आज प्रैस क्लब होशियारपुर में इस संबंधी जानकारी देते हुए कस्बा चब्बेवाल के गांव बठुल्ला निवासी हरनेक सिंह पुत्र जसवीर सिंह ने बताया कि उसने पासपोर्ट बनवाने के लिए चब्बेवाल के एक मनी चेंजर का काम करने वाले एक व्यक्ति से संपर्क किया था। इस दौरान उसने बताया था कि उसके जन्म प्रमाणपत्र में जो जन्म तारीख है (7-12-1990) वह गलत अंकित है तथा उसके स्कूली प्रमाणपत्रों में जो तारीख (26-11-1991) लिखी है वह सही है। हरनेक सिंह ने बताया कि इसके उपरांत उक्त व्यक्ति ने कहा कि यह तो छोटा सा काम है वह उसे करवा देगा, मगर पैसे लगेंगे। इस काम के लिए उसने उनसे 20 हजार रुपये लिए थे। कुछ दिन बाद ही उक्त व्यक्ति उनके घर पर आकर सही तारीख वाला जन्म प्रमाण पत्र दे गया। इसके बाद जब उन्होंने पासपोर्ट अप्लाई किया तो वैरीफिकेशन के लिए जब पुलिस वाले घर आए तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा दायर किया गया जन्म प्रमाणपत्र जाली है। पुलिस द्वारा यह जानकारी मिलने पर उनके पैरों र्ते से जमीन निकल गई कि उन्होंने तो पूरे विश्वास के साथ उक्त व्यक्ति को पैसे दिए थे और उसने सही काम करवाने का आश्वासन दिया था तो यह कैसे हो गया। हरनेक सिंह ने बताया कि उसने इटली अपने भाई के पास जाने के लिए पासपोर्ट बनवाना था। हरनेक ने बताया कि वह 10वीं पास है और इटली काम के लिए अपने भाई के पास जाना चाहता था। मगर उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी और वे उक्त व्यक्ति के पास गाइडैंस लेने के लिए पहुंचे थे और उसकी बातों में आकर बहुत बुरी तरह से फंस गए हैं। उन्होंने बॄाया कि अब उन्हें समझा नहीं आ रहा कि वे क्या करें, जबकि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी और न ही वे ऐसा करने की कभी सोच सकते हैं। हरनेस सिंह ने बताया कि वह पुलिस को इस संबंधी शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here