डी.ए.वी बी.एड कॉलेज में मातृ दिवस पर करवाई गई ऑनलाइन वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। डी.ए.वी बी.एड कालेज की तरफ से प्रबंधन कमेटी के प्रधान डा. अनूप कुमार तथा सैकट्री रिटायर्ड प्रिंसिपल डी.एल.आनंद के मार्गदर्शन में चल रही संस्था डी.ए.वी. कालेज ऑफ एजुकेशन होशियारपुर में मातृ दिवस के अवसर पर कल्पना चावला वुमेन डेवेल्पमैंट क्लब के नेतृत्व में ऑनलाइन वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डा. मोनिका, प्रो. रोमा, प्रो. अर्चना, प्रो. चेतना, प्रो. पूनम मेहता व प्रो. इंदू के दिशा निर्देशानुसार करवाई इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी माताओं के साथ व्यतीत किए अपने अनुभवों को एक लड़ी में पिरोकर उनके वीडियो के रूप में सांझा किया।

Advertisements

इन अनुभवों में छात्राओं का अपनी मां के प्रति स्नेह स्पष्ट झलकता दिखाई दिया और मां की ओर से अपने बच्चों के लिए किए संघर्षों को भी दर्शाया। इस प्रतियोगिता के दूसरे सत्र की मनदीप ने पहला, अर्शप्रीत व सोना ने दूसरा, नवदीप व सिमरन ने तीसरा तथा आंचल व हरनीत कौर ने प्रशंसा पुरस्कार का स्थाम प्राप्त किया। प्रिं. डा. श्याम सुंदर शर्मा ने टीचर इंचार्ज व विद्यार्थियों को लाकडाऊन के दौरान भी अपने उत्तरदायित्व बाखूबी निभाने के लिए सराहना की। इस अवसर पर प्रिं. ने कहा कि बी.एड कालेज के विद्यार्थी तथा अध्यापक हर प्रकार की स्थिति में स्वयं को और भी उत्तम तथा व्यक्तित्व को निखार कर सामने आते हैं व प्रत्येककठिनाई का डट कर सामना करते हैं। इस कार्यक्रम के लिए स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई दी व भविष्य में भी इस तरह की कठिनाइयों का सामना करने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here