कोरोना आपदा से बचाने के लिए ग्राम प्रधान ने लोगों को बांटे साबुन व मास्क

बछवाड़ा/बेगूसराय(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: राकेश कुमार। दादुपर पंचायत में विगत दो दिनों से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। बताते चलें कि पंचम वित्त आयोग के माध्यम से पंचायतों में राशियों की किश्त सरकार द्वारा मुहैया कराया गया था। तत्पश्चात लगातार दो दिनों से पंचायत के विभिन्न वार्डों में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया जा रहा है। उपलब्ध राशि के माध्यम से वार्ड 13, वार्ड 14, वार्ड 15 के लोगों के बीच प्रत्येक व्यक्ति को सरकार के मापदंड के अनुरूप चार मास्क एवं दो साबुन वितरण किया गया है।

Advertisements

मुखिया गीता शर्मा ने बताया कि यह सामग्री वितरण कार्य तबतक जारी रहेगा, जबतक समुचे पंचायत में वितरण कार्य पुरा नहीं हो जाता है। इस कार्य में पंचायत समिति श्रीकांत पासवान, समाजसेवी रामपदारथ राय, सोनी पासवान, वीरेंद्र चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि राजेश शर्मा, वार्ड सदस्य रंजीत पासवान, मृदुला देवी, दुनियलाल राय ने घर घर जाकर लोगो के बीच मास्क और साबुन वितरण में सक्रिय भूमिका में देखें गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here