किसान संगठनों के सदस्यों ने एसडीएम को मांगो संबंधी प्रधानमंंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

मुकेरियां(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: सचिन शर्मा। कुलहिन्द किसान संघर्ष तालमेल कमेटी के अहवान पर अलग अलग किसान संगठनो के सदस्यों ने एसडीएम अशोक कुमार शर्मा के माध्यम से किसानो की मांगो से सबंधित ज्ञापन प्रधानमंत्री को भेजा। इस समय कुलहिन्द किसान सभा के प्रदेश संयुक्त सचिव आशानंद, जमहूरी किसान सभा के जिला प्रधान मास्टर स्वर्ण सिंह तथा पंजाब किसान सभा जोगिन्दर सिंह सामी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कृषि सैक्टर में कारपोरेट घरानों पक्षीय एवं किसान विरोधी कानून वापिस लिया जाये ,बिजली शोध बिल 2020 रद्द किया जाये, सभी किसान एवं किसानी के साथ जुड़े मजदूरों के खातों में दस हजार रूपये 6 माह तक डाले जाये ,पीएम किसान योजना की राशि ’18 हजार की जाएर, मुफ्त राशन सभी को दिया जाए, दुर्घटना में मारे हए किसानो को 20 लाख मुआबजा दिया जाये,

Advertisements

डीजल के भाव 22 रुपये प्रति लीटर किये जाये, दो महीने के बिजली बिल माफ़ किये जाये, पिछले दिनों बेमौसमी वरिष्ठ से बरवाद हुयी किसानो की गेंहू का 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआबजा, धान की रोपाई का समय एक जून से किया जाए, स्वामीनाथन कमीशन की सिफारशें लागु की जाए, खुदखुशी करने वाले किसानो के परिवारों को दस -दस लाख का मुआबजा दिया जाए आदि सभी मानगो को तुरंत लागु किया जाए। इस समय उपप्रधान कुलहिन्द किसान सभा विजय सिंह पोता, मोहन सिंह, अमरजीत सिंह कानगो, तरसेम सिंह, ध्यान सिंह, इन्द्रजीत सिंह ,कुलदीप सिंह शेरा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here