गढ़शंकर में 116 संदिग्ध लोगों के लिए सैंपल, 21 को किया होम क्वारंटाइन

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस पर काबू पाने हेतु स्वास्थ्य विभाग गढ़शंकर द्वारा सक्रीनिंग, सैंपलिंग व होम क्वारंटाइन की मुहिम तहित एसएमओ गढ़शंकर डा. टेक राज भाटिया के नेतृत्व में आज सब डिवीजनल अस्पताल गढ़शंकर में डाक्टरी टीम द्वारा उपमंडल गढ़शंकर के कुल 116 संदिग्ध लोगों के कोविड-19 वायरस जांचने हेतु सैंपल लिए गए। एसएमओ गढ़शंकर डा. टेक राज भाटिया ने बताया कि आज सब डिवीजनल अस्पताल गढ़शंकर में उपमंडल गढ़शंकर क ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से संबंधित 116 लोगों के वायरस जांचने हेतु सैंपल लिए गए जिनमें 83 आशा व आंगनबाड़ी वर्कर्स, 30 लोग स्लम एरिया के, 2 स्वदेशी यात्री तथा एक विदेश से लौटा व्यक्ति शामिल है।

Advertisements

एस.एम.ओ. पोसी डा. रघुवीर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न गांवों में विदेश, बाहरी राज्य से आने वाले तथा संक्रमित को संपर्क में आने वाले विभिन्न गांवों के 21 लोगों को ऐहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here