कोरोना संकट से बाहर निकलने के लिए सरकार के हर दिशानिर्देश की पालना करें लोग: राजिंदर गुप्ता

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पूरे विश्व के लिए यह बहुत संकट का समय है जब आधे से ज्यादा विश्व के लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गई। इसके कई दूरगामी प्रभाग देखने को मिलेंगे। सिी पर ट्राईडैंट ग्रुप के चेयरमैन रजिंदर गुप्ता से समाजसेवी संजीव कुमार द्वारा विशेष भेंट कर उनके विचार जाने।इस मौके पर श्री गुप्ता ने बताया कि यह समय कामगारों- मजदूरों को साथ देने का समय है उन्होंने अपने ग्रुप में सबसे पहले पूरा वेतन ही देने का कदम नहीं उठाया बल्कि कुछ और मदद के लिए कदम उठाए। श्री गुप्ता ने कहा कि यह समय बहुत कुछ सीखने का समय है।

Advertisements

यहां पर्यावरण अपने आप में शुद्ध और साफ हो गया है और सभी साफ हवा में सांस ले रहे हैं इसके लिए गंभीर प्र.ास आगे भी करने होंगे। गुप्ता ने कहा कि इस समय हम सभी को कसरकार द्वारा दी जा रही हर दिशआनिर्देश को पूर्ण: पालन करनी चाहिए ताकि हम सभी इस महामारी से निजात हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि अभी संकट टला नहीं है जरूरत है सावधानी के साथ अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने की ताकि आर्थिकता को जो नुकसान पहुंचा है उससे भी पाल पाया जा सके ौर जीवन को फिर से पटड़ी पर लाया जा सके। राजिंदर गुप्ता ने ट्राइडेंट ग्रुप की ओर से कहा कि सभी को एक दूसरे की इस मुश्किल घड़ी में मदद करनी चाहिए तथा मानवता को नई मिसाल पेश करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here