क्या मंत्री जी हवा में जुमले छोड़ते हैं या अधिकारी कहना नहीं मानते: भाजपा नेता

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। करीब 2 महीने पहले होशियारपुर के स्थानीय मंत्री ने गर्जना से घोषणा की थी कि शहर की सभी सडक़ें 20 जून तक बना दी जाएगी तथा अधिकारिओं को सभी बरसाती नाले बरसात शुरु होने से पहले ही साफ करवाने के लिए सख्त आदेश जारी कर दिए थे। मंत्री जी के उपरोक्त कथन हवा में जुमले छोडऩे के बराबर सिद्ध हुए हैं। 24 जून की पहली हुई मामूली बरसात में ही सरकार तथा नगर निगम की कारगुजारी का पोल खुल गया। स्थानीय मंत्री की कार्यशैली पर टिप्पणी करते हुए भाजपा नेता जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा, पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद,पूर्व मेयर शिव सूद, विनोद परमार,सुरेश भाटिया,अमरजीत लाडी ने कहा कि मंत्री जी हवाई फायर करने में महान है। उन्होंने प्रेस के सामने 20 जून तक सभी सडक़े बनाने का वादा किया था। भाजपा नेताओं ने कहा कि टूटी सडक़ो पर पीसी डालने के ढाई करोड़ के कामों को जो कि नगर निगम के फंड से करवाए जाने थे, जुलाई 2019 में ही मंजूरी दे दी गई थी। जब मौके पर काम शुरु हुआ तो राजनीती से प्रेरित कांग्रेस नेताओं ने बीच में ही अडग़ा लगा दिया तथा मंत्री जी के जुमलों के बावजूद भी सडक़ें पीसी पढऩे की राह देख रही है। टूटी सडक़े दुर्घटनाओं का कारण बनती है।

Advertisements

-न 20 जून तक सडक़े बनी न हुए बरसाती नाले साफ

अकाली भाजपा सरकार के समय सडक़ों की मरम्मत के लिए गधों पर लाद कर मिट्टी डालने वाले मंत्री जी को शायद मंत्री की गाडी पर बैठ कर सब सडक़ों पर गड्डे दिखने बंद हो गए हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि हर साल बरसात से काफी पहले शहर के सभी बरसाती नालों की सफाई का ठेका देकर नाले साफ करवाए जाते रहे हैं, परंतु नगर निगम का कार्यकाल 10 मार्च को खत्म होने के बाद जब से निगम की बागडोर सरकार के हाथ में आई है, नालों की सफाई को भी ग्रहण लग गया है। मेयर शिव सूद ने बताया कि नगर निगम की आखिरी बैठक 9 मार्च 2020 में संपन्न हुई, उसमें 7 लाख 23 हजार रूपए के एस्टीमेट नालों की सफाई के लिए पास किए गए। परंतु साढ़े 3 महीने तक इंतजार के बावजूद भी मंत्री जी के चापलूस अधिकारियों ने सफाई के टेंडर लगाने की जहमत में अब 22-06-2020 को नालों की सफाई के टेंडर लगाए गए हैं। जो कि 6 जुलाई 2020 को खुलेंगे,परंतु तब तक बरसात पूरे जोर पर होगी और शहर नालों में रुकावट के कारण बरसाती पानी में डूब चुका होगा। भाजपा नेताओं ने कहा कि मौजूदा सरकार के समय शहर में बरसाती पानी निकासी के लिए कोई भी प्रबंध नहीं किया गया। जबकि अकाली भाजपा सरकार के समय धोबी घाट रोड पर खड़े होने वाले बरसाती पानी के पुख्ता प्रबंध नगर निगम द्वारा करवाए गये। इसके अतिरिक्त चौबांध के सभी बरसाती नालों को जोडक़र मुख्य सीवरेज के बरसाती पानी डालने के लिए इंटरसेक्टर सीवरेज बनवाया गया तथा भीम नगर और सुंदर नगर में भी रैंप डलवाए गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here