झुग्गियों में जाकर किया मिशन फतेह तहित जागरूक: संदीप कुमार

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन फतेह को आगे बढ़ाते हुए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के लेक्चरर संदीप कुमार सूद ,पंजाबी मास्टर अवतार सिंह, शिक्षा सुधार कमेटी के सदस्य अंकुर शर्मा तथा सरकारी हाई स्कूल फुगलाना के हिंदी मास्टर सरजू सूरी ने भंगी चो के करीब झुग्गियों में जाकर लोगों को करोना वायरस से बचाव के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सब को घर से बाहर निकलते समय अपने मुंह को मास्क के साथ ढकना चाहिए। इसके अलावा अपने हाथों को एक नियमित अंतराल के बाद लगातार धोते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि हम अपने आसपास किसी भी हालत में ना थूके।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए हम सबको प्रयास करना होगा तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों का हर हाल में पालन करते हुए दूसरों को भी इस का पालन करने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि छोटे-छोटे बच्चे इन सभी कारणों से अनभिज्ञ रहते हैं। जिससे उनका इस वायरस की चपेट में आने का खतरा बना रहता है। इसलिए अपने बच्चों को भी इन सभी उपायों के बारे में समझाना चाहिए ताकि वह भी जागरूक हो सके। अवतार सिंह व अंकुर शर्मा ने कहा कि यह वायरस अमीर गरीब में फर्क नहीं करता। इसलिए इससे बचाव के लिए हर संभव उपाय अपनाना होगा। इस दौरान सरजू सूरी ने झुग्गी झोपड़ी वालों को करोना वायरस से बचाव के लिए हर संभव उपाय करने को कहा। इस मौके पर आशीष सूद व उमेश सूद भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here