चालान की लूट बंद करके दुकानदारों पर रहम करे पंजाब सरकार: भाटिया/दर्पण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दुकानों के भीतर जाकर दुकानदारों के मास्क के चालन करके जनता की लूट बंद करके पंजाब सरकार को दुकानदारों पर रहम करना चाहिए। अन्यथा बहुत जल्द लोग सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगे। यह बात जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं कपड़ा व्यापारी पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू व भाजपा व्यापार सैल के जिला अध्यक्ष दर्पण गुप्ता ने सांझे बयान में कही। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पहले से ही कामकाज बहुत बुरी तरह से प्रभावित है तथा ऐसे में चालान की आड़ में जनता खासकर दुकानदारों की लूट किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि व्यापार के हालात ऐसे हैं कि दुकानदारों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या ये है कि दुकानों पर रखे वर्करों की सैलरी निकालना भी मुश्किल बना हुआ है और ऐसे में अकेला दुकानदार ही नहीं बल्कि वर्कर व उनके परिवार भी प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों द्वारा सीमाएं सील किए जाने से ग्राहक बाजारों तक नहीं पहुंच रहा है और दूसरे राज्यों से आर्डर न मिलने के कारण परेशानी पहले से ही विकराल रुप धारण कर चुकी है। ऐसे में सरकार द्वारा दुकानों के भीतर घुसकर चालान काटने का हथकंडा जनता पर अत्याचार है और सरकार को चाहिए कि वह इस अत्याचार को तुरंत प्रभाव से बंद करे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुकानदारों के साथ यह धक्केशाही बंद न हुई तो इसके खिलाफ दुकानदार संघर्ष को मजबूर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here