सोसायटी ने चैरिटेबल लैबोरट्री का उदघाटन कर जरूरतमंद मरीजों को की समर्पित

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। गुरुद्वारा बीबीयां टांडा नज़दीक बीबी दलवीर कौर यादगारी चैरिटेबल लेबोटरी का उदघाटन आज धार्मिक समागम दौरान किया गया। सिटिजऩ वेलफेयर सोसायटी तथा नगर निवासियों के सहयोग से खोली गई। इस चैरिटेबल लेबोटरी का उदघाटन मुख्य मेहमान डिप्टी डरेक्टर हैल्थ पंजाब डॉ केवल सिंह काजल ने किया। श्री सुखमनी साहिब के पाठ के भोग उपरान्त रागी जत्थे ने कीर्तन से निहाल कर सरबत के भले की अरदास की। इस मौके मुख्य मेहमान डॉ केवल सिंह ने मानवता की सेवा के लिए यह चेरिटेबल लबोरटरी की सेवा शुरू करने के लिए सोसाइटी की समूह टीम की सराहना की तथा इसको समय की ज़रुरत बताया।

Advertisements

इस दौरान मौजूद नगर कौंसल उड़मुड़ के प्रधान हरिकृष्ण सैनी, पार्षद जगजीवन जग्गी, पार्षद राजेश लाडी, प्रिंसिपल साहिब सिंह ने सोसायटी के इस प्रयास की सराहना करते हुए इस मिशन में बढ़चढ़ कर सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस मौके प्रबंधक सेवादाों की ओर से मिशन में सहयोग करने वालों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके अजीत सिंह गोराया, गुरमिंदर सिंह, डा. सरदारी लाल, डा.राजन कुमार, हरिकृष्ण सैनी, जगजीवन जग्गी, लाडी वैद, किशन बिट्टू , अमरजीत सिंह, प्रेम सागर, तरसेम चंद, डा.शिव चंद, कुलदीप सिंह, नरेश शर्मा, रविंदर सिंह रवी, अवतार सिंह, बनारसी दास, शरत तलवाड़, डा. मदन मोहन तलवाड़, मंजीत सिंह, अर्जन सिंह, आज्ञा राम सैनी, गुरदीप सिंह, गुरनाम सिंह, नंबरदार हेमराज, केवल कृष्ण, पवनप्रीत सिंह, नीरज बाला, राकेश शर्मा, जसविंदर हैप्पी इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here