शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब सरकार के खिलाफ लगाया धरना

हरियाना(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीति पराशर। पंजाब की कांग्रेस सरकार की लोक मारू नीतियों के विरोध में आज कस्बा हरियाना में वरिंदर सिंह गिल एमसी की अगुवाई में रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर श्री गिल ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार की तरफ से नीाले कार्ड धारकों के नाम काटे गए तथाा केन्द्र सरकार की तरफ से भेजे गए एक व्यक्ति के लिए 5 किलो गेहूं, 1 किले दाल प्रत्येक माहग जोकि अप्रैल माह से देनी शुरू की है तथा नवंबर माह तक जारी रहनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि पैट्रोल व डीजल की आए दिन बढ़ रही कीमतों ने लोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है।

Advertisements

इस मौके पर अन्य के अलावा सतपाल सिंह भुलाणा, मनजीत सिंह कलोटी, सुखविंदर सिंह रियाड़, परमजीत सिंह बैंस, अमरजीत सिंह नीला नलोआ, जसपाल सिंह चक्क गुजरां, हरिंदर सिंह, बलवीर सिंह, परमवीर सिंह गिल, बाबू राम धन जी, सतनाम सिंह, गुरपाल सिंह, वरिंदर सिंह कलसी, हरविंदर सिंह, हरदीप सिंह, अमृतपाल सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here