जिले में बने दो नए कंटेनमेंट जोन, कुल संख्या हुई 17

ऊना (द स्टैलर न्यूज़)। जिला ऊना में गत दिवस दो नए कोरोना पॉजिटिव मामले आने से दो नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस बारे जानकारी देते हुए जिला दण्डाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण का मामला सामने के बाद नगर पंचायत गगरेट के वार्ड नंबर 4 में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। नगर पंचायत गगरेट के वार्ड नंबर 4 में पूनम के घर से संजीव कुमार के घर के टी प्वाइंट के बीच में पडऩे वाले क्षेत्र जो आगे विपन के घर तक समाप्त होता है, के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जबकि वार्ड नंबर 4 के शेष भाग को बफर जोन बनाया गया है।

Advertisements

वहीं हरोली उपमंडल की ग्राम पंचायत सैंसोवाल के वार्ड नंबर-1 में रामदास के घर से तरसेम कौर और तिलक राज के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जबकि वार्ड नंबर-1 का शेष भाग और वार्ड नंबर 2 को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन में अब करफ्यू में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह आदेश 9 जुलाई से तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे। नए क्षेत्रों को मिलाकर जिला ऊना में अब कुल 17 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here