भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना भी आए कोरोना की चपेट में, अस्पताल में करवाया भर्ती

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी के प्रधान रविन्द्र रैना कोविड-19 पाजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने बीजेपी नेता वसीम बारी की हत्या कर दी थी। आतंकियों ने दुकान के बाहर बीजेपी नेता बारी के भाई उमर सुल्तान और पिता बशीर अहमद शेख पर भी गोलीबारी की थी। अफसोस व्यक्त करने के लिए भाजपा प्रधान कश्मीर में पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने भी फोन कर दुख प्रकट कियस था रैना ने खुद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। रैना ने टवीट् किया है। उन्होंने लिखा है कि मैं भाजपा के नेता बसीम बारी के निधन पर अफसोस करने कश्मीर गया था। चार दिन कश्मीर रहकर आया और मुझे हल्का सा बुखार हो गया। मैने जांच करवाई तो उसमें कोरोना संक्रमण पाया गया। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है।

Advertisements

टवीट् संदेश 

नमस्कार मित्रो, आतंकवादियों द्वार बानडीपुरा मे भाजपा नेताओ श्रीमान वसीम बारी, श्री उमर सुलतान एव उनके पिता जी की हत्या के बाद मैं 5 दिनों तक कश्मीर /बानडीपुरा में रहा, आज मुझे हल्का सा बुखार था, टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट में COVID-19+ आया है, No other Symptoms…. जय माता दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here