इंडियन ओवरसीज़ बैंक गिलजियां में 11 लाख की लूट, गन प्वाइंट पर तीन नकावपोशों ने की वारदात

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के टांडा क्षेत्र में पड़ते गिलजियां गांव में स्थित इंडियम ओवरसीज़ बैंक में आज 27 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे तीन नकावपोशों ने 11 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया और फरार हो गए। सूचना मिलते ही टांडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी थी। जानकारी अनुसार तीन नकाबपोश युवक चैक क्लीयर करवाने के बहाने बैंक में दाखिल हुए और जैसे ही वह कैशियर के पास पहुंचे तो उन्होंने गम प्वाइंट पर 11 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।

Advertisements

 

 

एनआरआई बैल्ट होने के कारण यह गांव बहुत ही महत्वपूर्ण एवं अहम गांव है तथा राजनीतिक तौर पर भी इसका काफी महत्व माना जाता है। पुलिस ने सूचना मिलने पर जहां वायरलैस से नाकाबंदी करवा दी थी वहीं बैंक में लगी सीसीटीवी फटेज रिकार्डर डीवीआर को भी कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी थी। इसके अलावा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं डॉग स्कवायड को भी बुलाया गया था। पुलिस के अनुसार लुटेरों संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है तथा जल्द ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा। दिन दिहाड़े हुई इस घटना से टांडा क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here