नगर सुधार ट्रस्ट ने विभिन्न योजनाओं के विकास के लिए 1 करोड़ के कार्यों को दी हरी झंडी: एडवोकेट मरवाहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर सुधार ट्रस्ट द्वारा विकसित की गई स्कीमों के विकास के लिए ट्रस्ट द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं तथा पिछले कुछ ही समय में कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा के निर्देशों एवं अगुवाई में स्कीमों के विकास में तेजी लाई गई है। इसी कड़ी के तहत ट्रस्ट द्वारा विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये के कार्यों की हरी झंडी दी गई है। यह जानकारी ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने ट्रस्ट की बैठक उपरांत दी। श्री मरवाहा ने बताया कि ट्रस्ट की स्कीमों के विकास के लिए 1 करोड़ रुपये के विकास कार्यों में 48 लाख 13 हजार रुपये स्कीम नंबर 2 में नए अलाट किए गए प्लाटों के लिए सडक़ निर्माण हेतु, मुख्य पार्क को विकसित करने के लिए 4 लाख 10 हजार रुपये, मिनी सचिवालय के सामने स्कीम नंबर 10-11 में पड़ती दुकानों को विकसित करने के लिए 28 लाख 80 हजार रुपये तथा अन्य कार्यों के लिए 19 लाख के एस्टिमेट पास किए गए हैं।

Advertisements

कहा, कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा की अगुवाई में ट्रस्ट शहर के विकास हेतु प्रयासरत

उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा की अगुवाई एवं निर्देशों पर ट्रस्ट के अधिकारियों के सहयोग से विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि ट्रस्ट की स्कीमें ही नहीं बल्कि शहर में जहां भी विकास की जरुरत होगी ट्रस्ट द्वारा करवाया जाएगा। एडवोकेट मरवाहा ने बताया कि स्कीम नंबर 2 में नैशनल सैंपल सर्वे आफिस को साइट दी गई थी तथा उसे बनाने हेतु प्रस्ताव पास करके पंजाब सरकार को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सरकार से पास होते ही जल्द ही इस कार्यालय का काम भी शुरु कर दिया जाएगा जिससे स्कीम नंबर का महत्व एवं सौंदर्य और बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ट्रस्ट की तरफ से शहर की सुन्दता एवं विकास के लिए श्री अरोड़ा द्वारा जो भी निर्देश जारी किए जाएंगे उनके तहत विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वह विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए दफ्तरी औपचारिकताएं जल्द पूरी करें ताकि सरकार से और विकास कार्य करवाने की स्वीकृति प्राप्त की जा सके। इस अवसर पर ईओ राजेश कुमार, एक्सियन राकेश शर्मा, जेई मनदीप आदिया, देवराज व जिला योजना अधिकारी के अलावा पूर्व पार्षद सुरिंदरपाल सिद्धू भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here