वैटनरी डाक्टर जसपाल सिंह और उनके एमबीबीएस कर रहे बेटे जश्नदीप पर जानलेवा हमला, गंभीर घायल

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: बिमल पराशर/मनु रामपाल। दसूहा में वैटनरी डाक्टर को घर से बाहर बुलाकर उसके व उसके बेटे पर कुछ लोगों ने द्वारा जानलेवा हमला किया जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। हमले में डाक्टर व उसका एमबीबीएस कर रहा पुत्र गंभीर से घायल हो गए। वैटनरी डाक्टर को होशियारपुर के सिविल अस्पताल में किया रैफर। अस्पताल में दाखिल मुख्य वैटनरी डाक्टर जसपाल सिंह जोकि पशु अस्पताल होशियारपुर के मुख्य डाक्टर है ने पत्रकारों को बताया कि वह आज 31 जुलाई 2020 की शाम को अपनी डिय़ूटी से अभी घर पर आए ही थे कि कुछ लोगों (जिन्हें वह पहचानते हैं) ने उन्हें आवाज दी तथा बाहर बुलाया कि आपसे कुछ बात करनी है।

Advertisements

वह जैसे ही घर के बाहर आए तो उन्होंने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। शोर सुनकर उनका बेटा जश्नदीप सिंह जोकि एमबीबीएस फाईनल का छात्र है जब बाहर आया तो उक्त लोगों ने उनके बेटे पर भी तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरन्त ही सरकारी आस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पर वैटनरी डाक्टर जसपाल सिंह की गंभीर हालात को देखते हुए उन्हें होशियारपुर रैफर कर दिया गया है तथा बेटे की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाकर जांच शुर कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here