धरती का श्रृंगार और वैभव हैं वृक्ष: अविनाश राय खन्ना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। खन्ना ने देसी आम का पौधा रोपते हुए वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि हमारी धरती पर ही पूरे ब्रह्मांड में जीवन है और कहीं भी जीवन नहीं है और इस का मुख्य कारण है कि हमारी धरती पर आक्सीजन मौजूद हैं और यह प्राणवायु आक्सीजन केवल इन पेड़ पौधों के कारण ही संभव है। उन्होंने कहा पेड़ ही इस सृष्टि का श्रृंगार हैं और पैड़ ही इस धरती का वैभव हैं उन्होंने कहा पेड़ हमारे जीवन का आधार है इनसे हमें फल, फूल ,पत्ते, औषधियां ,इमारती लकड़ी, ईंधन, फर्नीचर, तथा बहुत कुछ मिलता है।

Advertisements

उन्होंने कहा पौधे दूषित गैसों कार्बन डाइऑक्साइड आदि को लेकर हमें शुद्ध प्राणवायु आक्सीजन हरियाली और प्रदूषण रहित पर्यावरण देते हैं। खन्ना ने कहा पौधे धरती का तापमान नियंत्रित करने में सहायक है और बरसात लाने में मदद करते हैं। खन्ना ने कहा पेड़ ही बादलों को आकर्षित करते हैं और बारिश करवा कर धरती को हरा भरा और फसलों से भरपूर बनाते हैं। खन्ना ने कहा यदि इस सृष्टि को मानव जीवन के लिए उपयुक्त बनाए रखना है तो पौधरोपण किया जाना अनिवार्य रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा जंगल,जल और जमीन जीवन का आधार है। हमें पौधरोपण करना चाहिए और दूसरों को भी इस के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए। इस अवसर पर प्रोफेसर हर्ष मेहता अशोक कालिया तथा अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here