जिलाधीश ने जिला वासियों को सादे ढंग से घरों में ही जन्माष्मटी का त्यौहार मनाने की अपील की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोविड-19 के बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए जिला मैजिस्ट्रेट-कम-जिलाधीश अपनीत रियात ने जन्माष्टमी के मद्देनजर जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे सादे ढंग से ही अपने घरों में ही जन्माष्मटी का त्यौहार मनाएं व पूजा अर्चना करें। उन्होंने कहा कि मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लोग जिला प्रशासन की ओर से दी गई हिदायतों के अनुसार सुबह 5 बजे से सांय 8 बजे तक जा सकते हैं। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस संबंधी मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके कारण लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिरों में भी हिदायतों के मुताबिक एक बार में 20 से ज्यादा लोग न हो और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन अनिवार्य बनाया जाए।

Advertisements

जिलाधीश ने मंदिरों के पुजारियों व मंदिर प्रबंधकों को भी अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए वे सहयोग करते हुए मंदिरों में जिला प्रशासन की ओर से दी गई हिदायतों को पूरा पालन करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर जिला प्र्रशासन की ओर से किसी भी शोभा यात्रा व धार्मिक समारोह की आज्ञा नहीं दी गई है ताकि कोरोना वायरस को नियंत्रण में रखा जा सके। उन्होंने जिले के सभी एस.डी.एम्ज व डी.एस.पीज को निर्देश दिए कि वे अपने सब-डिविजनों में जन्माष्टमी के दिन सुचारु व्यवस्था बनाएं रखें और जरुरत के मुताबिक मंदिरों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी यकीनी बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here