आम आदमी पार्टी की ऑक्सीमीटर मुहिम ने पंजाब सरकार की नींव हिलाई: सैनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आम आदमी पार्टी पंजाब के पूर्व राज्य उपप्रधान एवं विधानसभा हलका होशियारपुर के इंचार्ज संदीप सैनी ने होशियारपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पार्टी द्वारा चलाई गई ऑक्सीमीटर मुहिम के साथ आम जनता को जोड़ा और पार्टी की नीतियों से उन्हें अवगत करवाया। इस अवसर पर संदीप सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ऑक्सीमीटर मुहिम करोना महामारी से बचाव के लिए आम जनता के भले और सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए एक ब्रह्मास्त्र के तौर पर पंजाब में काम कर रही है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि भले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार कोरोना महामारी से बचाव के मामले में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा के खर्च की झूठी बातें चलाकर पंजाबियों से शाबाशी और वाहवाही लेने के चक्कर में हो। मगर, पंजाब की आम जनता सरकार की नाकामी और भ्रष्ट नीतियों को भलीभांति समझ चुकी है। आज पंजाब की आम जनता कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार से पीछा छुड़ाना चाहती है और 2022 में आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हुई है। एक और जहां कोरोना महामारी ने समाज के हर वर्ग का जीवन परेशानियों में डाल कर दिया है और वहीं सरकार की टैक्स रूपी गुंडागर्दी को बढ़ा दिया है।

उन्होंने कहा कि बड़ा दुख होता है जब देश और राज्य के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं मगर सरकारें सिर्फ बड़े-बड़े झूठ पूरी सफाई के साथ बोल कर अपने आप को जनता का हितैषी दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इस अवसर पर उनके साथ खुशीराम धीमान, मनी गोगिया, एडवोकेट अमरजोत सिंह सैनी, संजय राजपुरोहित, रंजीत सिंह सहोता तथा अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here