महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश कुमार बने हरमन प्यारे, युवाओं ने सैल्फी खींच किया समर्थन

बछवाड़ा/बेगूसराय(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: राकेश कुमार। देश के बिहार में सुशासन के साम्राज्य स्थापित होने का महज़ ढि़ंढोरा पीटा जा रहा है। असल में यहां भ्रष्टाचार और बेरोजगारों की फैक्ट्री बन गई है। बिहार के पढ़ें लिखे युवाओं का इन 15 सालों के बीच उम्र सीमा पार कर गई, मगर सुशासन की सरकार ने रोजगार सृजन की दिशा में कोई साकारात्मक पहल नहीं की। हजारों लाखों युवा बिहार में बेरोजग़ारी की मार झेल कर प्रदेश पलायन को विवश हैं। उक्त बातें महागठबंधन व वाम दल के संयुक्त प्रत्याशी सीपीआई नेता अवधेश कुमार राय ने कही।

Advertisements

श्री राय बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। बेरोजग़ारी की मार झेलते हुए युवा भी बिहार में सत्ता परिवर्तन की बाट जोह रहे हैं। शायद इसलिए बेरोजगार युवाओं की टोली महागठबंधन के प्रत्याशी श्री राय के मुरीद हो गए हैं। वोट मांगने सडक़ पर निकले कि प्रत्याशी के समर्थन में लोग खुलकर सामने आ गये हैं। महागठबंधन प्रत्याशी के संघर्ष शैली को जानकर मुरीद युवाओं के द्वारा जमकर सेल्फी खिंचने का दौर चला। सि मौके पर सीपीआई के अंचल मंत्री भुषण सिंह, सहायक अंचल मंत्री प्यारे दास, राजद के प्रदेश महासचिव कुमार रूपेश आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here