परिजन बोले: सतपाल की हादसे में नहीं गई थी जान, उसकी हत्या हुई थी

dharna-against-police-hoshiarpur-punjab

-मृतक सतपाल के परिजनों ने थाना सदर चौक पर पुलिस के खिलाफ दिया धरना, डी.एस.पी. ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
रिपोर्ट: समीर सैनी-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गत दिवस बुल्लांवाली में स्कूटर पर जा रहे एक व्यक्ति की दुर्घटना में हुई मौत के मामले में मृतक के पारिवारिक सदस्यों ने थाना सदर चौक पर धरना लगाकर पुलिस के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान पारिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हादसे में जान नहीं गई बल्कि उसकी हत्या की गई है, जिसकी जांच को लेकर वह पुलिस के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं और पुलिस द्वारा कोई सुनवाई

Advertisements

dharna-against-police-hoshiarpur-punjab

नहीं की जा रही। जिससे मजबूर होकर उन्हें थाने के बाहर चौक पर धरना लगाना पड़ा। मौके पर मौजूद मृतक सतपाल सिंह (35) की बहन निवासी डगाणा ने बताया कि उसका भाई 13 अप्रैल को किसी काम से बुल्लांबाड़ी की तरफ गया था, मगर बाद में उन्हें पता चला कि उसकी हादसे में मौत हो गई थी। उसने आरोप लगाया कि सतपाल की मृत देह देखने से लग रहा था कि उसकी हादसे में जान नहीं गई बल्कि उसकी हत्या की गई थी, क्योंकि उसके मुंह पर मारपीट के निशान थे जैसे किसी ने उसके मुंह पर पंच आदि से हमला किया हो। उसने बताया कि इतना ही नहीं उन्हें आदमवाल निवासी एक युवक पर शक भी है तथा उन्होंने पुलिस से मांग की थी कि

इसकी जांच की जाए और सतपाल की हत्या के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उसने आरोप लगाया कि पुलिस को आशंकित व्यक्ति के बारे में बताए जाने के बावजूद पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही, जबकि आरोपी को पुलिस अपने कमरे में बिठाकर चाय पिलाती है। इस दौरान पीडि़त पक्ष ने पुलिस पर रिश्वत के कथित आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इसी बीच वहां से गुजर रहे डी.एस.पी. सुखविंदर सिंह ने लोगों का धरना देखा तो वह उनके पास गए। पास जाने पर उन्होंने सारा मामला जानने उपरांत पीडि़त पक्ष को पूरा इंसाफ दिए जाने और मामले की जांच संबंधी आश्वासन देते हुए धरना उठवाया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डी.एस.पी. ने बताया कि वे थाना प्रभारी से मामले की जानकारी हासिल करेंगे तथा इस मामले में जो भी बनती कार्रवाई होगी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here