टोल प्लाजा कंपनी की धक्केशाही से कर्मियों को इंसाफ दिलाने की मांग

-विधायक राज कुमार को मांगपत्र सौंप कर्मियों ने लगाई गुहार-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। टोल प्लाजा वर्करों के साथ हो रही धक्केशाही संबंधी समूह वर्कर टोल प्लाजा नंगल शहीदा द्वारा कुलवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में हल्का चब्बेवाल के विधायक डा. राज कुमार को एक मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें उन्होंने कहा कि 2007 में जब से टोल प्लाजा शुरु हुआ है तभी से कंपनी अपने वर्करों से नाजायज ढंग से 12 घंटे ड्यूटी ले रही थी। वर्करों ने जब संघर्ष का रास्ता अपनाया तो कंपनी द्वारा 16 जुलाई 2016 से ड्यूटी 8 घंटे कर दी गई। न तो कंपनी वर्करों का 8 वर्षो का 4 घंटे ओवरटाइम का बकाया दे रही है तथा जब भी वर्कर अपने हक की बात करते हैं तो कंपनी द्वारा बहुत सारे वर्करों को कार्य से निकाल दिया गया है। इस संबंध में जब वह एक्सियन पीडब्लयूडी बी. एडं आर. कमल नैन, जिलाधीश होशियारपुर, एडीसी होशियारपुर, लेबर कमिशनर होशियारपुर, एसडीएम

Advertisements

होशियारपुर व विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को मांग पत्र दे चुके है पर किसी ने भी उन्हें इंसाफ नहीं दिलवाया। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी कथित तौर पर सरकारी अफसरों व उनके नजदीकियों को फ्री पास देकर सैटिंग कर लेती है। कंपनी न तो वर्करों को बेसिक सैलरी देती है और हक मांगने वाले वर्करों के साथ वार्षिक इकरीमैंट में भी भेदभाव किया गया है। बाकी टोल प्लाजा पर 1000 रुपए व चब्बेवाल टोल प्लाजा पर 200 रुपए इकरीमैंट लगाया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा वर्करों के इ.पी.एफ. में भी घपलेबाजी की गई है। कंपनी द्वारा पिछले 5-6 वर्षो से कार्य कर रहे वर्करों को धोखे में रखा गया कि कंपनी हमें इ.पी.एफ. नंबर दिया तो हमें पता लगा कि कुछ वर्करों का इ.पी.एफ. 1 अगस्त 2015 से काटना शुरु किया गया, जिससे वर्करों को पी.एफ. और पी.एफ. पैंशन का बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। इसकी जिम्मेवारी टोल प्लाजा कंपनी की है। उन्होंने अपील की कि कंपनी द्वारा वर्करों का रखा पैसा वर्करों को दिलवाया जाए व कंपनी जो पैसे के जोर पर गुंडागर्दी कर रही है इसको जल्द से जल्द रोका जाए। कर्मियों ने मांग की कि कंपनी द्वारा सभी लेबर कानून लागू करवाए जाए। इस मौके पर कुलविंदर लाल, कुलवंत सिंह, हरपाल सिंह, अशोक कुमार, महिंदर लाल, राजेश कुमार, अरविंदर सिंह, वचित्र सिंह, कविल देव, एम.पी. सिंह, मनीश कुमार, जगतार सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here