कोरोना से बचाव के लिए अभी मास्क एवं दूरी ही है सबसे उत्तम वैक्सीन: कुलविंदर लक्की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अभी मास्क ही वैक्सीन है। अगर चेहरे पर मास्क लगा है तो कोरोना संक्रमण आपके पास नहीं आएगा। संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक लोगों द्वारा मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकला चाहिए, लेकिन बाजारों में कुछ लोग बिना मास्क के ही ऐसे घूम रहे है मानो कोरोना से उन्हें कोई खतरा नहीं।

Advertisements

उक्त बात महाबली महावीर सेवा समिति के प्रधान कुलविंदर सिंह लक्की ने लोगों से अपील की है कि वे धार्मिक आयोजनों में या मंदिर में दर्शन करने के दौरान मास्क पहनकर ही जाएं। शारीरिक दूरी का ध्यान भी रखें। मास्क केवल आपको ही नहीं बल्कि परिवार और अन्य लोगों को भी संक्रमण से बचाएगा तथा भीड़ भरे क्षेत्रों में जाने से बचे।

लक्की ने कहा कि कई लोग मास्क पहनने में भी लापरवाही करते हैं, ऐसा बिलकुल ना करें। बुजुर्गों को कोरोना संक्रमण से बचाना बहुत आवश्यक है। इन्हें जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकला चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here