पंजाब स्टाइल कबड्डी कप में एनआरआई नकोदर की टीम रही विजेता, 1.5 लाख का चैक सौंप किया सम्मानित

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव चक्क हाजीपुर में ग्राम पंचायत, गुरूद्वारा बाबा शहीदां सिंघा व एनआरआईज के सहयोग से करवाए गए 13वें पंजाब स्टाइल कबड्डी कप में एनआरआई नकोदर की टीम ने माता पंजाब कौर कबड्डी क्लब नंगल अंबियां को हरा कर कबड्डी कप जीता। विजेता टीम को 1.5 लाख का ईनाम और उपविजेता टीम नंगल अंबियां को 1 लाख रूपए का ईनाम व ट्राफी दी गई।

Advertisements

कबड्डी भार खुल्ला 45 वर्ग में मानसा की टीम ने पुरहीरां की टीम को हराकर फाईनल मुकाबला जीता। इस दौरान बैस्ट जाफी व बैस्ट रेडर को मोटरसाईकल बतौर ईनाम दिए। आयोजित ईनाम वितरित समागम में विधानसभा के सपीकर राणा केपी सिंह व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने ईनाम वितरित किए। इस दौरान सपीकर राणा केपी सिंह ने गांव चक्क हाजीपुर में जिम की ईमारत व जिम के समान के लिए 5 लाख देने की घोषणा की और छप्पड़ के सुंदरीकरण व नवीनीकरण करवाने के लिए जितने पैसे की जरूरत होगी उतने देने का आश्वासन दिया। इसकी साथ उन्होंने कहा कि किसान का आंदोलन जायज है और शांतमई तरीके से किए जा रहे अंदोलन को दबाने की कोशिश गल्त है। उन्होंने कहा कि वाटर कैनिन, लाठी चार्ज व आसूं गैस के गोले चलाकर किसानों पर जुल्म करना निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि युवाओं को पढ़ाई व अन्य कामों के साथ-साथ खेलों में भी हिस्सा लेना चाहिए और नशे से दूर रह रहना चाहिए। इस समय एसडीएम हरंबस सिंह, एएसपी तुषार गुप्ता, तहसीलदार लखविंदर सिंह, मार्केट कमेटी के चैयरमेन मोहन सिंह थियाड़ा, सरपंच सुखजिंदर कौर, सुखवंत सिंह सुख्खा, बलजीत सिंह, सरपंच लखबीर सिंह लख्खी, भगत सिंह, सुच्चा सिंह, सतनाम सिंह, दीदार सिंह, झलमण सिंह, मनदीप सिंह थांदी, जसप्रीत सिंह, जतिदं्र सिंह, मनजिंदर सिंह अमनिंदर सिंह, अरश मान, नवदीप मान, बलविंदर सिंह, बुद्ध सिंह, रजिंद्र सिंह, भगत सिंह थांदी, मनप्रीत सिंह, करनवीर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here