अनजाने में नियंत्रण रेखा पार कर जम्मू-कश्मीर आ पहुंची पाक की 2 बहनें, सेना जल्द भेजेगी वापस

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़)। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में रहने वाली 2 नाबालिग बहनें भूलवश नियंत्रण रेखा पार कर जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिला पुंछ क्षेत्र में आ पहुंची, जिसके बाद सेना ने रविवार को उन्हें हिरासत में ले लिया। हिरासत से पूर्व पाक निवासी दोनों बहनों को कोई नुकसान न हो सेना द्वारा पूरी सावधानी बरती गई। वहीं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि 17 वर्षीय लाएबा जबैर व उसकी छोटी बहन सना जबैर 13 वर्षीय पीओके की कहुटा तहसील के अब्बासपुर की निवासी हैं।

Advertisements

नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ सेक्टर में तैनात भारतीय सैनिकों ने उन्हें इस ओर घूमते हुए देखा था। उन्होंने कहा नियंत्रण रेखा पर तैनात हमारे सैनिकों ने उन पर नजरें बनाएं रखीं और किशोरियों को कोई नुकसान न हो, इसके लिये पूरी सावधानी बरती गई। प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें जल्द वापस भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं। बतादें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पीओके के नागरिक कई बार टहलते हुए जम्मू कश्मीर के कई क्षेत्रों में प्रवेश कर चुके हैं। जब भी ऐसे मामले सामने आते हैं तो सुरक्षाबलों द्वारा उन्हें हिरासत में लेकर जानकारी ली जाती है। सभी पहलुओं की जांच करने के बाद लोगों को पूरी प्रक्रिया फॉलो करते हुए वापस भेजा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here