जिला होशिायरपुर में शुरु होगी ‘भंगूड़ा’ योजना

starting-bhangura-scheme-distt-hoshiarpur-punjab

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला बाल सुरक्षा यूनिट होशियारपुर द्वारा ‘भंगूड़ा योजना’ को जिले में आरंभ करने के लिए सिविल सर्जन होशियारपुर डा. नरिंदर कौर के साथ विशेष बैठक की गई। बैठक दौरान विचार रखते हुए जिला प्रोग्राम अफसर डा. कुलदीप सिंह ने सिविल अस्पताल, सबडिवीजन अस्पतालों और प्राइमरी हैल्थ सैंटरों में लावारिस नवजन्में बच्चों के लिए ‘भंघूड़ा’ लगाए जाने का प्रस्ताव रखा। इस स्कीम का मुख्य मकसद बेसहारा ,

Advertisements

लावारिस व अनाथ बच्चों के उज्जवल और सुरक्षित भविष्य को यकीनी बनाना है। उन्होंने कहा कि अगर यह योजना चालू होती है तो इससे बहुत सारे लावारिस बच्चों की जिंदगी को नई दिशा देने में मदद मिलेगी। डा. कुलदीप ने कहा कि स्वास्थ विभाग द्वारा भंगूड़े में आए बच्चों का नाम और जन्म रजिस्टर में दर्ज करने उपरांत मैडीकल अफसर द्वारा ट्रांसफर सर्टीफिकेट नजदीक के स्पैशलाइज्ड अडापशन एजेंसी में जारी किए जाने संबंधी प्रयास किए जाने है। इसके अलावा डिस्ट्रिक चाईल्ड प्रोटैक्शन अफसर डा. हरप्रीत कौर ने कहा कि बाल भलाई कमेटी और जिला बाल सुरक्षा यूनिट द्वारा भेजे गए बच्चों के मैडीकल टैस्टों की कार्रवाई मुक मल करवाना हित एक नोडल अफसर की नियुक्ति किए जाने संबंधी और मंदबुद्धि बच्चों और बेसहारा बच्चों को सरकरी होमों में दाखिल करवाते समय जरुरी टैस्ट करवाए जाने संबंधी विचार

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

विमर्श किया। सिविल सर्जन डा. नरिंदर कौर द्वारा बाल सुरक्षा यूनिट से आए समूह मैंबरों को भरोला दिलवाया गया कि स्वास्थ विभाग द्वारा जरुरी मदद उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव नरेश गुप्ता, जिला स्वास्थ अफसर डा. सेवा सिंह, डा. राजिंदर राज, डा. गुरदीप सिंह कपूर, डा. रणजीत सिंह, डा. गुरमीत सिंह, प्रेम भाटिया, मोहम्मद आसिफ, रीना संधू, अंकिता व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here