नगर निगम: हाउस ने करोड़ों रुपये के कार्यों को दी हरी झंडी

house-meeting-nagar-nigam-hoshiarpur

-शहर में 4 नए ट्यूबवैल लगाने और अन्य विकास कार्यों के लिए दी स्वीकृति-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम के बैठक हाल में मेयर शिव सूद की अध्यक्षता में हाउस की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान हाउस ने शहर के वार्ड नंबर 22, 27 व 28 तथा म्युनिसिपल भवन में 4 नए ट्यूबवैल लगाने को मंजूरी दिए जाने के साथ-साथ अलग-अलग वार्डों में 39.15 लाख रुपये के विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई। मेयर शिव सूद ने बताया कि इन कार्यों के अलावा वार्ड नंबर 8, 14 व 15 तथा वार्ड 11 व 12 में लगाए गए ट्यूबवैलों को

Advertisements

बिजली के कनैक्शन लगाने संबंधी पावर कॉम द्वारा दिए गए 1.52 लाख रुपये के डिमांड नोटिस, भीम नगर में स्ट्री लाइटें लगाने के लिए नए पोल तता कंडक्टर लगाने के लिए 1 लाख 17 हजार रुपये, वार्ड 29 में मोहल्ला पैरामाउंट में स्ट्रीट लाइ व पोल तथा कंडक्टर लगाने के लिए 2 लाख 75 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। मेयर शिव सूद ने बताया कि सैंट्रल कमर्शियल इंडस्ट्री ऑफ इंडिया द्वारा घरों, दुकानों तथा होटलों का सर्वे करने तथा उनकी नंबरिंग करने की हाउस द्वारा स्वीकृति दी गई है।
इस मौके पर निगम कमिशनर जसवीर सिंह, ई.ओ. रमेश कुमार, कार्यकारी इंजी. सतीश सैनी,

सीनियर डिप्टी मेयर प्रेम सिंह, डिप्टी मेयर शुक्ला देवी शर्मा, एस.डी.ओ. हरप्रीत सिंह, एस.डी.ओ. कुलदीप सिंह, सुपरिटेंडैंट स्वामी सिंह, अमित कुमार, लेखाकार राजन कुमार, ए.टी.पी. प्रदीप सहगल, जे.ई. मकेनिक्ल अश्विनी शर्मा, इंस्पैक्टर राहुल पाल, कुलविंदर कुमार, राजवंस कौर, सैनेटरी इंस्पैक्टर संजीव कुमार, राहुल शर्मा तथा निगम पार्षद मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here