रक्तदान से बड़ा नहीं है दुनिया में कोई दान: ठाकुर लक्की सिंह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की तरफ से गांव ढोलवाहा में बाबा रामदास चैरीटेबल ट्रस्ट अस्पताल में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों युवाओं द्वारा रक्तदान करके कैंप में अपना योगदान डाला। इस मौके पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव ठाकुर लक्की सिंह ने बिना किसी के सहयोग से जरुरतमंदों को दवाईयों वितरित की। इस मौके पर ठाकुर लक्की सिंह ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान माना गया है क्योंकि रक्तदान ही है, जो न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाता है बल्कि जिंदगी बचाकर उस परिवार के जीवन में खुशियों के ढ़ेरों रंग भी भरता है।

Advertisements

इस मौके पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की तरफ से सभी गणमान्यों को महारणा प्रताप चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुजेश शर्मा, मोंटी डडवाल, मोंटी ठाकुर, सुमित डडवाल, विक्की डडवाल, लक्की ठाकुर कमाही देवी, अजय डडवाल, राकेश चावला, रमनजीत रम्मी, अदित्य, गौरव शर्मा, सन्नी डडवाल, मुकेश सूरी, पटियाल अमित, चीमा, नवनीत भाटिया, सुरेश शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here