खड़े ट्रक से 300 फार्चून सोया ऑयल के पैकेट चोरी, कार्रवाई के लिए 3 दिन से भटक रहा पीडि़त

बछवाड़ा, बेगूसराय (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: राकेश कुमार। एनएच-28 से होकर यात्रा करने वाले व्यवसायियों व आम यात्रियों को अपराधियों व चोर लुटेरों के सक्रिय गिरोहों का शिकार होना पड़ता है। बताते चलें कि मुजफ्फरपुर के शाहपुर तुर्की निवासी ट्रक चालक राजीव कुमार राय हल्दिया बंगाल से 25 लाख 84 हजार रुपए का फर्चुन सोया ऑयल अपने ट्रक पर लोड कर मुजफ्फरपुर के लिए चला था। इसी क्रम में शनिवार की देर रात चिरंजीवीपुर स्थित जय माता दी लाइन होटल पर रूक कर खाना खाया और वापस गाड़ी में आकर सो गया। अगली सुबह जब उक्त चालक उठा तो उसने देखा की ट्रक के पीछे से तिरपाल का रस्सा कटा हुआ है जिसे देख वह हक्का-बक्का रह गया। ट्रक चालक ने बताया कि जब उसने ट्रक पर चढक़र देखा तो 300 फर्चुन सोया ऑयल के पैकेट गायब थे।

Advertisements

तत्पश्चात चालक ने इसकी सूचना लाइन होटल के संचालकों को दी। चालक ने बताया कि लाखों रुपए का माल चोरी होने की सूचना पर होटल के स्टाफ ने मोबाइल पर किसी से बात करने के बाद बताया कि उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी है। इसके साथ ही लगभग 3-4 घंटे तक आसपास के जंगल व खेत खलिहानों में चोरी हुए माल को खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन कुछ नहीं मिला। वहीं, 4 घंटे गुजरने के बाद भी घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची। इसके बाद चालक ने बछवाड़ा थाना पहुंचकर पुलिस को सारी घटना बताई। तत्पश्चात प्रभारी थानाध्यक्ष शशीभूषण कुमार ने शिकायत दर्ज नहीं की और उक्त चालक को डांट-फटकार कर भगा दिया। अब एक अदद मामला दर्ज करवाने के लिए उक्त चालक विगत तीन दिनों से थाने के चक्कर लगा रहा है। मगर बछवाड़ा पुलिस के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। चालक अपने गांव के सरपंच सरोज आलम, पैक्स अध्यक्ष अरूण कुमार सहित अपने परिजनों के साथ घटनास्थल पर कैंप किए हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here