
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर सैंट्रल की तरफ से गरीब व जरूरतमंदों को गर्म जुराबें व गर्म टोपियां भेंट की गई। इस मौके पर प्रधान दविंदर कुमार शर्मा ने कहा कि उनके क्लब द्वारा समय-समय पर जरूरतमंदों को जरूरी सामान व बच्चों को पढऩे के लिए किताबें, जरूरत का सामान, जुराबें टोपियां आदि वितरित की जाती हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार वह आगे भी अपने क्लब के सहयोग से इसी प्रकार लोगों की सेवा करते रहेंगे।

इस अवसर पर रोटेरियन विजय कुमार, डा. हर्षविंदर सिंह, मोहित गुलाटी, राजन सैनी, राजन सैनी, गौरव भल्ला, भुपिंदर कुमार, मोहित सैनी, विशाल ठाकुर, हरभगत सिंह तुली, हरदीप सैनी, जसपाल सिंह, मुनीष शर्मा आदि उपस्थित थे। रिपोर्ट

