आप ने केंद्र सरकार की मरी हुई जमीर को जगाने के लिए जलाई हैं काले कृषि कानूनों की कॉपियां: संदीप सैनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। आम आदमी पार्टी जिला होशियारपुर की तरफ से आज जिला प्रधान संदीप सैनी एवं देहाती प्रधान मोहनलाल की अगुवाई में 3 काले कानूनों की कापियां जलाकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के प्रति अपना रोष प्रकट किया। इस अवसर पर संदीप सैनी एवं मोहनलाल ने अपने विचार रखते हुए कहां की केंद्र सरकार की मरी हुई जमीर को जगाने के लिए आज लोहड़ी के पवित्र त्यौहार पर तीनों काले कानूनों की कापियां जलाकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता साथियों ने जो लोहड़ी मनाई है यह केंद्र सरकार के प्रति अपने रोष को प्रकट करने का एक जोरदार कार्य है और इससे हम केंद्र सरकार को यह बता देना चाहते हैं कि दिल्ली की सरहदों पर बैठे किसान अकेले नहीं हैं आम आदमी पार्टी का हर सदस्य उनके साथ इस आंदोलन में कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है उक्त नेताओं ने कहा कि लोहड़ी का पवित्र त्यौहार युगो युगो से हमें अन्याय के विरुद्ध संघर्ष की प्रेरणा देता आया है और यही कारण है कि पंजाबी हमेशा से ही दुल्ला भट्टी वाले को आदर्श मानकर लोहड़ी मनाते आए हैं उन्होंने कहा कि आज देश में केंद्र सरकार अपने ही देशवासियों के लिए भस्मासुर का कार्य कर रही है जोकि किसी भी सच्चे देशभक्त सह नहीं कर सकता।

Advertisements

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री बने बैठे सोम प्रकाश को अपने पद से त्यागपत्र देकर पंजाब की मिट्टी और इसके किसानों के साथ अपनी वफादारी साबित करनी चाहिए सिर्फ कुर्सी के लालच में आकर अपनी कौम के साथ गद्दारी ना करें उक्त नेताओं ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार भी कृषि कानूनों के संबंध में दोहरे मापदंड अपना रही है और अंदर से मोदी सरकार का समर्थन कर रही है और बाहर किसानों के बीच नौटंकी बाजी कर रही है जो कि आज हर पंजाबी को समझ आ रहा है उक्त नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द तीनों काले कानूनों को रद्द करके दिल्ली की सरहदों में में बैठे हुए किसानों को सकुशल अपने-अपने घर भिजवाए।

इस अवसर पर करनजीत कौर जिला सचिव, सतवंत सिंह, राजेश जसवाल, खुशीराम धीमान, अजय वर्मा, जसपाल चेची, संतोष सैनी, नवजोत कौर, ज्योति, देवेंद्र कुमार, हनी, मनी गोगिया, सुभाष चंद्र, चंद्र यादव, हरेंद्र कुमार सैनी, बलवीर सिंह सैनी, दिलप्रीत सिंह, बलवीर कौर, वीणा कुमारी, कमलेश कौर, बलदीप कौर, राकेश कुमार, बिरला, अजय शर्मा, जोगेंद्र सिंह, राजा, नीतीश कुमार, निशू, चरणजीत सिंह सैनी, अमरजोत सिंह सैनी, कुलविंदर सिंह, अनिल ठाकुर, चरणजीत सिंह चन्नी, करमजीत सिंह बब्बू, सुरेंद्र पाल, सचिन तथा अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here