अड्डा झुग्गियां में काले कृषि कानूनों की जलाई प्रतियां, 18 जनवरी को बीत इलाके में ट्रैकटर रैली निकालने की घोषणा

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बार्डरों पर चल रहे अंदोलन के चलते किसान मोर्चे ने गांवों में कृषि कानूनों की प्रतिया जलाने के आह्वान पर बीत इलाके के अड्डा झुग्गियां में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों को किसान मजदूर विरोधी कानून बताते हुए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई। इस दौरान केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की। इस समय विभिन्न वक्ताओं ने बीत इलाके में किसान विरोधी कृषि कानूनों के खिलाफ विशेष मुहिम शुरू करने के लिए 18 जनवरी को खुरालगढ़ साहिब से ट्रैक्टर रैली शुरू कर बीत के सभी 37 गांवों में ले जाने की बात करते हुए कहा कि इस रैली से गांवो में लोगो को केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुारा किसाना मजदूर व अन्य वर्गो के खिलाफ किए जा रहे कार्यो व कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए विभिन्न वर्गो का कचूंमर कैसे निकाला जा रहा प्रति जागरूक किया जाएगा।

Advertisements

इस समय आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, जगदेव सिंह गढ़ीमानसोवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कुलभूशन कुमार, पससफ के जिलाध्यक्ष रामजी दास चौहान, पंचायत समिति सदस्य मोहन लाल बीनेवाल, रमेश धीमान, बलवीर सिंह बैंस, तीर्थ सिंह मान, पूर्व सरपंच दविंद्र सिंह मैहिंदवानी, मास्टर नरेश कुमार, विक्की डल्लेवाल, चरनजीत सिंह नैनवां, डा. बलवीर सिह शेरगिल, हरीकिशन कोट, रणदीप कुमार, रिंका गढ़ीमानसोवाल व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here