डॉक्टरों की कमी को लेकर लोगों ने दरहाल अस्पताल के बाहर किया प्रदर्शन

राजौरी(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। उपजिला अस्पताल दरहाल में डॉक्टरों की कमी को लेकर स्थानीय लोगों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया और कहा कि जल्द से जल्द डॉक्टरों की कमी को दूर किया जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन होगा। प्रदर्शन कर रहे मुहम्मद रहमान, बशीर अली, नसीब मलिक आदि ने कहा कि पिछले कई वर्षो से उपजिला अस्पताल दरहाल में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को छोटी से छोटी बीमारी के उपचार के लिए भी या तो राजौरी जाना पड़ता है या फिर जम्मू। इससे स्थानीय लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisements

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उपजिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को दूर करने की मांग को लेकर हम लोग राज्यपाल के सलाहकार के. विजय कुमार से भी मिल चुके हैं और अन्य अधिकारियों से भी मिलकर अपनी इस समस्या को बता चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद हम लोगों की इस समस्या को दूर करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। इससे आम लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। डॉक्टरों के अभाव में मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द उपजिला अस्पताल में बनी डॉक्टरों की कमी को दूर किया जाए, ताकि आम लोगों की समस्या दूर हो सके और लोगों को अपने ही क्षेत्र में बेहतर से बेहतर उपचार मिल सके।उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनीस अहमद का कहना है कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों को लिखा जा चुका है। जल्द ही डॉक्टरों की समस्या दूर हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here