अपने भाग्य के खुद निर्माता बनो, न की अपनी समस्याओं के गुलाम: विधायक अरुण डोगरा

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: मनु रामपाल। मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र के वायदे को पूरा करने हेतु चलाई गई “पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम” के तहत आज हल्का विधायक दसूहा अरुण डोगरा ने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल “बडला”मे 50 छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किए । विधायक डोगरा ने कहा कि गत वर्ष महामारी के दौरान शिक्षार्थियों को शिक्षा प्राप्ति हेतु बहुत सी तकलीफों का सामना करना पड़ा जिसमे से मुख्य समस्या आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों के पास स्मार्ट फोन का ना होना था ।उन्होंने विधर्थियों को कहा कि वह अपने भाग्य के ख़ुद निर्माता बने ना की अपनी स्मस्याओं के गुलाम क्यूंकि हमे समस्या की चिंता नहीं उसके समाधान पर चिंतन करना चाहिए।

Advertisements

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोहन लाल पराशर, झिर्मिल सिंह, पार्षद मुनीश चड्डा, मास्टर नरेश,कैप्टन गुलशन,सरपंच बालक राम, सुदेबर जसदेव सिंह, सूबेदार संजीव कुमार, गोंदी राणा, मोनू बदला, मुनीश कुमार समिति मैंबर, तृप्त देवी, सरपंच सिकंदर,सरपंच अवतार,सरपंच रमेश, सरपंच विनोद बिससो चक, राजू सौंसपुर, राम दास गोपाल, जसपाल राणा एवं समूह पंच साहिबान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here