छोटे व्यापरियों के लिए आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड बनाये जायेंः रमन कपूर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रमन कपूर राष्ट्रीय अध्यक्ष एम्ज़ एन.जी.ओ ने पंजाब के मुख्यमन्त्री से मांग की कि पंजाब राज्य में इस समय कुल छोटे और बड़े व्यापारियों की गिनती 8 लाख के करीब है। इनमें 80 प्रतिशत व्यापरियों की सलाना कुल टर्न-ओवर 50 लाख से कम है। पिछले 9 सालों में 8 लाख व्यापारियों में से सिर्फ 770 रजिस्टर्ड व्यापारियों के इस स्कीम के तहत इन्श्योरैंस कार्ड बनाये गये हैं।

Advertisements

कोरोना महांमारी में फ्रण्ट लाईन पर काम करने वाले यह छोटे और बड़े व्यापारी के हितों को मुख्य रखते हुये आपसे निवेदन किया जाता है कि पंजाब राज्य में चीफ सैक्रेटरी की अध्यक्षता में एक हाई पावर कमेटी बनाई जाये जिसमें जी.एस.टी. विभाग के उच्चाधिकारियों को भी शामिल किया जाये तांकि पता चल सके कि व्यापार वर्ग से सम्बन्धित लोगों को इस स्कीम का कैसे लाभ दिया जा सके जिससे कि व्यापारी स्वास्थय सम्बन्धी अपनी मुश्किलात का सामना सरकार की सहायता से दूर सकें और सारे पंजाब के जी.एस.टी. उच्चाधिकारियों से अपने-अपने जि़लों का बॉयोडाटा मंगवाकर कि कितने लोगों के एक जि़ले से इस स्कीम के तहत कार्ड बने है, जानकारी ली जाए और इन्श्योरैंस कार्ड बनाने के उचित प्रबन्ध किये जायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here