संघर्ष कमेटी, श्रीचंद मार्किट व दुकानदारों ने नगर निगम के खिलाफ व्यक्त किया रोष

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जि़ला संघर्ष कमेटी व लोकल बॉडी सैल बी.जे.पी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में श्रीचन्द मार्किट, सिवल अस्पताल के नज़दीक के दुकानदारों व मज़दूरों ने नगर निगम के विरूद्ध रोष मुजाहरा किया। कर्मवीर बाली ने कहा कि श्रीचन्द मार्किट में मेकैनिकल काम होने के कारण यहां लोग काम करवाने आते हैं। सडक़ की तोड़-फोड़ होने के कारण तथा गड्ढे पडऩे से यहां से गुजऱना मुश्किल हो गया है और काम बन्द होने के कारण काफी मन्दा लगा हुआ है और मज़दूर बहुत परेशान हैं। कर्मवीर बाली से बातचीत करते हुये दुकानदारों ने बताया कि यहां से पहले सारी गन्दगी तथा मल्बा उठाकर सारी सफाई करवा दी गई थी और नगर निगम ने सडक़ की तोडफ़ोड़ करके यहां मलबे के ढेर लगाकर पहाड़ी बना दी है और लोगों ने दोबारा कचरा फैंकना शुरू कर दिया है जिससे यहां गन्दगी की वजह से खड़ा होना मुश्किल हो गया है। कर्मवीर बाली ने कहा कि नगर निगम ने अपना पल्ला झाडऩे का नायब तरीका निकाल लिया है।

Advertisements

दीवार पर फलैक्स लगाकर 18 लाख 51 हज़ार का काम शुरू करने की तिथि 11-12-2020 लिखकर समाप्त करने की अवधि तीन मास का दिया है ताकि कोई अपनी आवाज़ न उठा सके। कर्मवीर बाली ने कहा कि पूरे शहर में तोडफ़ोड़ के कारण सर्दी के मौसम में दुकानदारों का व्यापार ठप्प होकर रह गया है, हैरानी इस बात की है कि यह काम तो साफ मौसम पर भी हो सकते थे लेकिन वोटों की आहट ने जनता का मन जीतने के उपाय करके सत्ताधारी जनता को मूर्ख बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। शहर में अपना मेयर बनाने के उतावलेपन ने लाभ-हानि को भी मात दे दी है। जनता इतनी परेशान हो गई है कि अब जनता विकास के नाम पर हो रहे विनाश का सबक सिखाने का मन बना चुकी है। अब सत्ताधारियों का पासा उल्टा पड़ता नजऱ आ रहा है। नगर निगम चुनाव का लाभ लेने वालों को जनता समझ चुकी है। इस अवसर पर नगेश कुमार, राकेश कुमार, प्रवीण कुमार, संतोख सिंह, रूप सिंह, नितीश कुमार, सौरव कुमार, मनी सिंह आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here