नई इमारत में शुरु हुआ मारुती ड्राइविंग स्कूल, आधुनिक तकनीक से दी जाएगी ड्राइविंग की शिक्षा

maruti-suzuki-driving-school-opens-hoshiarpur

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मारुती सजूकी कंपनी के रॉयल प्लाटिनम तथा नोकसा के अल्फा बने डीलर ने आज 2 जून को होशियारपुर स्थित मारुती ड्राइविंग स्कूल की नई इमारत (सरकारी पालीटेक्निक के सामने) का उद्घाटन किया। इस मौके पर एम.डी. अजविंदर सिंह तथा सी.एफ.ओ. गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इस कार्यालय में जहां कारों की ट्रेनिंग सिमुलेटर तथा ए.सी. कारों के माध्यम से दी जाएगी वहीं आधुनिक सहूलतों वाला थियूरी रुम भी तैयार किया गया है। जहां पर

Advertisements

ड्राइविंग की ट्रेनिंग लेने वालों को प्रोजैक्ट के माध्यम से इंटरनैशनल लैवल के ट्रैफिक नियमों तथा ट्रैफिक साइनों की सिखलाई दी जाएगी। इमारत का उद्घाटन सुखमणि साहिब के पाठ के साथ किया गया।
इस दौरान टैस्ट पास कर चुके ट्रेनियों को प्रमाणपत्र व टैस्ट पास करने उपरांत सरकार द्वारा जारी लाइसैंस भी दिए गए।
इस अवसर पर अजविंदर सिंह ने कहा कि उन्हें संतुष्टि है कि मारुती द्वारा चलाए गए इन स्कूलों के माध्यम से बेरोजगार

better-think-harjit-matharu-hoshiarpur-advt

तथा गरीब बच्चों को ड्राइविंग की ट्रेनिंग देकर रोजगार मुहैया हो रहा है तथा अच्छे सिखलाई प्राप्त चालक तैयार किए जा रहे हैं। जिससे आने वाले समय में दुर्घटनाओं का खतरा कम होगा और कीमती जानें भी बचाई जा सकेंगी। इस अवसर पर एम.डी.एस. मैनेजर सीमा संधू, जी.एम. सूरज सूद, हरजीत सिंह संदीप वालिया सहित अन्य मौजूद थे।

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here