होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राम मंदिर निर्माण के लिए पूर्व मेयर शिव सूद के निवास स्थान पर पहुंचे टोली सदस्यों का श्री सूद ने दिल की गहराईयों से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अपनी माता जी के हाथों से श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि भेंट करवाई।
Advertisements

इस अवसर पर श्री सूद ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष की बात है कि भारत वासियों का श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग डल रहा है और इसके लिए बहुत ही मेहनत से श्री राम मंदिर धन संग्रह टोलियां घर-घर जाने में जुटी हुई हैं।
जिसके लिए टोलियों में शामिल प्रत्येक सदस्य जहां बधाई का पात्र है वहीं उन पर भगवान श्री राम विशेष कृपा करेंगे। इस दौरान टोली सदस्य संदीप जोशी व भरत गंडौत्रा ने सूद परिवार का धन्यवाद व्यक्त किया।