अफवाहों से बचें, अभी लॉकडाउन संबंधी कोई भी सरकारी नोटिफिकेशन नहीं हुआ जारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना संक्रमण का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ था और एक बार फिर इनके केसों में बढ़ावा देखने को मिल रहा है। जिससे प्रत्येक व्यक्ति के माथे पर फिर से चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं। ऐसे में उनके दिमाग में एक ही बात है कि हो सकता है कि सरकार इसके नियंत्रण के लिए कोई सख्त कदम उठाए या लॉकडाउन का फैसला सुनाए। लेकिन, ऐसी स्थिति का फायदा उठाकर कुछ शरारती तत्वों द्वारा बिना किसी जानकारी के सोशल मीडिया के माध्यम से फेक समाचार फैलाए जा रहे हैं, जिससे लोग असमंजस में हैं।

Advertisements

गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान जो सरकार की तरफ से हिदायतें और लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया था उसी की पुरानी पोस्टों को कुछ शरारती तत्वों द्वारा फिर से फैलाया जा रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सरकार की तरफ से अभी तक इस संबंध में कोई फैसला या बात नहीं की गई है, हो सकता है कि सरकार द्वारा कोरोना के प्रति चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों के तहत लोग जागरूक हों जिससे पुन: लॉकडाउन लगाने की स्थिति न पैदा हो। सरकारी हिदायतों अनुसार कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति मास्क पहनकर, सैनेटाइजर काप्रयोग करके तथा 2 गज की दूरी बनाए रखने के साथ-साथ अपने परिवार का ध्यान रखें और बिना किसी जरूरी काम बाहर न जाएं। अगर कोरोना जैसे लक्ष्ण खुद में या परिवारिक सदस्य में दिखाई दें तो तुरंत अपनी जांच करवाएं और खुद को एकांतवास करें ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here