देने के लिए दान, लेने के लिए ज्ञान और त्यागने के लिए अभिमान श्रेष्ठ है: विधायक डोगरा

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। श्री गुरु रविदास जी महाराज की 644वीं जयंती पर ब्लॉक तलवाड़ा के “श्री गुरु रविदास मंदिर सेक्टर-3 तलवाड़ा” में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हल्का विधायक दसूहा ने विशेष तौर से पहुंचकर सतगुरु के श्री चरणों में अपनी हाजिरी लगवाई और अपने संबोधन में सतगुरु रविदास जी का दोहा बोलते कहा कि “कह रैदास तेरी भगति दूरि है, भाग बड़े सो पावै, तजि अभिमान मेटि आपा पर, पिपिलक हवै चुनि खावै अर्थात ईश्वर की भक्ति बड़े भाग्य से प्राप्त होती है यदि आपमें थोड़ा सा भी अभिमान नहीं है तो निश्चित ही आपका जीवन सफल रहता है।

Advertisements

ठीक वैसे ही जैसे एक विशालकाय हाथी शक्कर के दानों को बिन नही सकता, लेकिन एक तुच्छ सी दिखने वाली चींटी शक्कर के दानों को आसानी से बिन लेती है। अत: अभिमान को त्यागना ही श्रेष्ठ कार्य है। इस अवसर पर मोनिका शर्मा प्रधान नगर पंचायत तलवाड़ा, जोगिंदर पाल शिंदा उपप्रधान, पार्षद विकास गोगा, पार्षद मुनीश चड्ढा, पार्षद सुमन दुआ, पार्षद शैली, पार्षद कलावती, पार्षद परमिंदर कौर, पार्षद सुरिंदर कौर सहित अन्य गणमान्य व इलाका निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here