इसरो का 53वां मिशन लांच, ब्राजील के अमेज़ोनिया सहित 18 सेटेलाइट अंतरिक्ष भेजे

चेन्नई (द स्टैलर न्यूज़)। इसरो ने वर्ष 2021 की शुरूआत अपने पहले मिशन पीएसएलवी-सी51/अमेज़ोनिया-1 को निर्धारित समय पर लांच करके कर दी है। रविवार 28 फरवरी को सुबह 10:24 मिनट पर भारत का रॉकेट श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केन्द्र से पहली बार ब्राजील का उपग्रह लेकर अंतरिक्ष के लिए रवाना हो गया है। बता दें कि इसरो द्वारा जानकारी दी गई है कि ये पीएसएलवी का 53वां मिशन है तथा इस रॉकेट के सहारे ब्राजील के एमाज़ोनिया-1 सेटेलाइट के साथ ही 18 अन्य उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे। इस राकेट को चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा से लांच किया गया। यह ब्राजील की पहली सेटेलाइट है जिसे भारत से लांच किया जा गया है तथा यह भारत सरकार की कंपनी है जिसे डिपार्टमैंट ऑफ स्पेस के तहत बनाया गया है।

Advertisements

यह एक ऑप्टिकल अर्थ ऑब्जर्वेशन सेटेलाइट है जोकि नैशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस रिसर्च ने तैयार किया है। यह पीएसएलवी-सी51, पीएसएलवी का 53वां मिशन है, जो ब्राजील के साथ 18 अन्य उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजेगा। इस रॉकेट को चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया। इन उपग्रहों में चेन्नई की स्पेस किड्ज इंडिया का सतीश धवन एसएटी शामिल है। इस यान के शीर्ष पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर है इसके अलावा स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के चेयरपर्सन डाक्टर के सिवन और वैज्ञानिक सचिव डाक्टर आर उमामहेश्वरन का नाम नीचे के पैनल पर लिखा है। एनएसआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जी.नारायण ने बताया कि हम प्रक्षेपण का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं, हमारे लिए ब्राजील निर्मित पहला उपग्रह प्रक्षेपित करना गर्व की बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here