विधानसभा में दसूहा को जिला बनाने की विधायक डोगरा उठाएंगे मांग, नीजि सहायक अरूण ने दी जानकारी

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मनु रामपाल। आने वाला कल यानि कि 4 मार्च दसूहा निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक नई उम्मीद की किरण लेकर आएगा। क्योंकि, पंजाब विधानसभा के सत्र में दसूहा के विधायक अरुण डोगरा अपने निर्वाचन क्षेत्र की दो अहम मांगों को विधानसभा में रखने जा रहे हैं। जिनमें पहली मांग दसूहा क्षेत्र को जिला बनाने की होगी जिसपर इंदू बाला विधायक मुकेरियां ने भी अपनी स्वीकृति दे दी है।

Advertisements

दूसरी अहम मांग दसूहा निर्वाचन क्षेत्र में जनता को उनकी मौलिक जरूरतों में से एक मुख्य आवश्यकता पीने का पानी मुहैया करवाने की होगी। देखने लायक बात यह होगी की विधायक की इन मांगों पर सरकार की क्या प्रतिक्रिया रहेगी।

खैर एक बात तो विधायक की दूरदर्शी सोच को प्रमाणित करती है कि इन दो मांगों में से अगर एक मांग भी सरकार पूरा करती है तो उनके क्षेत्र की जनता को अभूतपूर्व जीत हासिल होगी क्योंकि कंडी क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री स्व. रमेश चंद्र डोगरा घर-घर पानी पहुंचाने में तो सफल रहे थे पर पानी की कमी को आज भी लोगों की अहम समस्या के रूप में देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here