पक्षियों की हो रही मौतों को रोकने के लिए समाज सेवक प्रिंस की अपील पर विभाग ने कवर की तारें

शाम चौरासी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: दीपक मट्टू। पक्षिओं की करंट से हो रही मौतों को रोकने के लिए शाम चौरासी डाकखाना रोड के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्म से निकलती बिजली की 11 के.वी हज़ार की लाइन को कवर किया है। आए दिन नंगी तारों पर कोई न कोई पक्षी की मौत होती रहती थी और इन हाई बोल्टेज तारों की चपेट में आने से कई बार बहुत से राष्ट्री पक्षियों की भी मौत हो चुकी है। जिसके चलते इन मौतों को कम करने के लिए समाज सेवक व शिव सेना हलका शाम चौरासी तथा हलका दसूहा प्रभारी प्रिंस शर्मा ने इसको विभाग के ध्यान में लाते हुए कार्यालय एसडीओ राजीव जस्सल को अपील की।

Advertisements

जिसके साथ ही एसडीओ राजीव जसल ने अपनी जिम्मेवारी समझते हुए कर्मचारियों ने तुरंत 11 हजार के.वी लाइन पर उच्च तकनीक और उच्च क्वालिटी की तारे लगवा दी। जिसके चलते पक्षियों का नुक्सान न हो। प्रिसं शर्मा ने विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए बाकी भी अधिकारियों को ऐसे काम करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here