डीसी शवन के प्रयास से 40 दिनों में 25 सरकारी इमारतें कब्जा मुक्त, लोगों ने सराहा

जम्मू/ राजौरी (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। सरकारी इमारतों को कब्जा मुक्त अभियान के तहत तीन और इमारतों को कब्जा मुक्त किया गया जो पिछले कईं वर्षों से लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। नवनियुक्त डीसी राजौरी राजेश कुमार शवन के आदेशों का पालन करते हुए 40 दिनों के भीतर पुलिस व संबंधित विभागों के अधिकारियों ने 25 इमारतों को कब्जा मुक्त करवाया है जिसपर लोगों ने वर्षों से अवैध कब्जा कर रखा था।

Advertisements

संबंधित विभाग अधिकारियों ने जिला विकास आयुक्त के ध्यान में लाया था कि तीन इमारतें वर्षों से अवैध रूप से लोगों के कब्जे में हैं। उनमें ग्रामीण विकास विभाग की दो इमारतें (पंचायत घर और सामुदायिक हॉल) और आईसीडीएस थन्नामंडी का एक आंगनवाड़ी केंद्र शामिल है। जिसपर संज्ञान लेते हुए जिला आयुक्त ने तुरंत संबंधित एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट और खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकारी भवनों को अपने कब्जे में ले लें और संबंधित विभागों को संपत्ति सौंप दें। उल्लेखनीय है कि पंचायत घर, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्कूलों, पब्लिक हेल्थ सेंटर सहित 25 सरकारी इमारतों को जिला प्रशासन राजौरी की ओर से जिला राजौरी राजेश शवन की अध्यक्षता में 40 दिनों के भीतर खाली कर दिया गया है। लोगों ने जिला आयुक्त के इस कार्य की सराहना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here