प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री द्वारा प्रधान सचिव नियुक्त करना समूह पंजाबियों का अपमान: डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा के प्रदेश स्पोट्र्स सैल के अध्यक्ष डा. रमन घई ने एक प्रैस विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को पंजाब सरकार में प्रधान सचिव नियुक्त करना समूह पंजाबियों का अपमान बताया। डा. रमन घई ने कहा कि पंजाब में एक से बढक़र एक योग्य, विदवान तथा सूझवान लोग मौजूद हैं ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा अपने प्रदेश के योग्य व्यक्तियों को दरकिनार कर किसी बाहरी व्यक्तियों को प्रधान नियुक्त करना अति दुखदायी घटना है। डा. घई ने कहा कि आज देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पंजाबियों ने अपनी मेहनत योग्यता का लोहा मनवाया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पंजाब की गिनती देश के सबसे गिने-चुने पढ़े-लिखे व तरक्कीशील राज्यों में होती है। डा. घई ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाबियों ने वोट देकर मुख्यमंत्री बनाया है ऐसे में कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा किसी पंजाबी की जगह अन्य राज्य के व्यक्ति को चुनाव में निजी हित्तों के लिए पंजाब सचिव बनाना पूरे पंजाब को शर्मसार करने वाली बात है। डा. घई ने मुख्यमंत्री कैप्टन पंजाब से मांग की है कि वे प्रशांत किशोर को तुरंत पद से हटाकर किसी पंजाबी को पंजाब सरकार का प्रधान सचिव नियुक्त किया जाए ताकि पंजाबियों को उनके हक के लिए वंचित ना रखा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here