जिलाधीश ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रसिद्ध लेखिका बलविंदर कौर को किया सम्मानित

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मनु रामपाल। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिलाधीश होशियारपुर द्वारा प्रसिद्ध लेखिका व समाज सेविका बलविंदर कौर को अलग-अलग क्षेत्रों में बढिय़ा कार्यगुजारी करके प्रशंसा पत्र और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बलविंदर कौर आंगनबाड़ी वर्कर ब्लाक दसूहा वार्ड नं 9 से संबंध रखती है और सामाजिक सुरक्षा और महिला व बाल विकास विभाग दसूहा के हर एक कार्यक्रम में शामिल होकर, मंच की भूमिका निभाने, अपने विचार पेश करने, सामाजिक कुरीतियों पर लेख कविताओं द्वारा समाज को जागरूक करना, इनके मुख्य कार्य है। बलविंदर कौर पंजाब की होनहार धी का आवार्ड भी प्राप्त कर चुकी है व साथ ही प्रशंसा पत्र और आल इंडिया रेडियो जालंधर में कवि सभा प्रोग्रआम में भी हाजरी लगा चुकी हैं।

Advertisements

गौरतलब है कि बलविंदर कौर द्वारा कोविड-19 काल के दौरान भी जरुरतमंद लोगों में मास्क बनाकर बांटे और राशन बांटा। वहीं पंजाबी सथ बरवाली का 20वां वार्षिक साहित्य सम्मान समारोह के दौरान बलविंदर कौर को नकदी राशि, सिरोपा और किताबों भेंट इस लिए की क्योंकि 50 कहानीकारों की मिनी कहानियों में से बलविंदर कौर की लिखी मिनी कहानी जुड़वा पहले स्थआन पर रही। बलविंदर कौर किसानी आंदोलन तहत दिल्ली सिंघु बार्डर पर अपनी लिखी हुई कविता सुनाकर संयुक्त किसान मोर्चा में भी हाजरी लगाकर आई और कविता सुनाकर सभी में जोश भर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here