भूमि कटान के संबंध में शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने ए.डी.सी को सौंपा ज्ञापन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना बाला साहेब ठाकरे का एक प्रतिनिधिमंडल रामपाल शर्मा, संगठन मंत्री पंजाब प्रदेश की देखरेख में ए.डी.सी. साहिब होशियारपुर को मिला। जिसमें उनके साथ सीनियर नेता जावेद खान, दोआबा अध्यक्ष पंडित किशन चंद थे। रामपाल शर्मा ने चिंता व्यक्त करते हुए माननीय ए.डी.सी. साहिब को बताया कि पिछले लंबे समय से ब्यास दरिया से भूमि का कटान लगातार हो रहा है जिससे हर साल जमीन कम होती जा रही है। माननीय ए.डी.सी. साहिब हम आपसे निवेदन करते हैं कि जिला होशियारपुर की तहसील मुकेरिया में पड़ते गांव मोतला, हलेड जनार्दन, सिंबली, मेहताबपुर, कोलिया, नौशहरा पत्तन,चकवाल ,धनोवा आदि गांवों के किसानों की भूमि का कटान लगातार हो रहा है, जिस के संबंध में वहां पर स्टडों की हालत बहुत पतली है ,जिससे यह नुकसान हो रहा है।

Advertisements

इसके साथ साथ हम आपसे निवेदन करते हैं कि इस क्षेत्र में एकमात्र बांध की स्थिति भी कमजोर है उसकी रिपेयर करवाई जाए ताकि इससे कोई अनहोनी यां जान माल का नुकसान ना हो सके। अगर ऐसे ही कटान होता रहा तो किसान खेती कहां करेगा? शिवसेना बाला साहेब ठाकरे ने प्रशासन को चेताया कि इस पर जल्दी गौर किया जाए। इस अवसर पर पर हरजिंदर ठाकुर,कीर्ति शर्मा ,गुरजीत सिंह, राहुल शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here