सुजानपुर में सीएम बचाओ के नारे के साथ कैप्टन रणजीत ने तेज किया प्रचार

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्टः रजनीश शर्मा। कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत सिंह राणा के पक्ष में कुठेड़ा,चुलानी,चलोखर, बाग चौकी(कुठेड़ा), सराहकड ,ब्रह्मणी, वालोंगनी व पंजाल(माजोगी)सहित एक दर्जन नुक्कड़ सभाओं में सीएम बचाओ का नारा चल पड़ा है। इस दौरान कैप्टन रणजीत राणा और  ईमानदार मुख्यमंत्री सुक्खू के समर्थन में लोग खुल कर सामने आकर समर्थन कर रहे हैं। सीएम के राजनीतिक सलाहकार सुनील बिट्टू ने कहा कि सुजानपुर की जनता  ईमानदार है, बल्कि षड्यंत्रकारी को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और विधानसभा क्षेत्र से बाहर का रास्ता दिखाएगी । उन्होंने कहा कि जनता अपने घर के ईमानदार मुख्यमन्त्री के साथ चट्टान की साथ खड़ी है।

Advertisements

इस मौके पर कैप्टन  रणजीत सिंह ने कहा कि सुजानपुर की जनता ने कांग्रेस के प्रत्याशी  राजेंद्र राणा को 2022 विस चुनावों में अपना जनादेश दिया था क्योंकि जिला से सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री बनने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि सुक्खू के मुख्यमंत्री बनने के बाद सुजानपुर से जो कांग्रेस के विधायक थे, वे बड़े ही महत्वाकांक्षी बन गए और अपने निजी कार्यो के लिए ही मुख्यमंत्री के पास जाते थे। उन्होंने कहा कि सुजानपुर की जनता ईमानदार समझदार है  और षड्यंत्रकारी को सबक़ सिखाएगी। इस दौरान जोन के प्रभारी प्रवीण लक्की, जीसी बडालिया, अजय शर्मा, नरेश ठाकुर, अरुण ठाकुर , मदन कौंडल अमन जसवाल सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता सुजानपुर में डोर टू डोर प्रचार कर रहे है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here